लोकसभा: केपी बालियान उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित
लोकसभा सचिवालय में संयुक्त निदेशक के रुप में तैनात
स्थापना दिवस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया सम्मानित
LP Live, New Delhi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा सचिवालय में संयुक्त निदेश के.पी. बालियान को कोरोनाकाल में संसद सदस्यों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बेहतरी कल्याणकारी कार्यो के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया है। केपी बालियान यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के गांव हरसौली निवासी है।
संसद परिसर में हाल ही मनाए गये लोकसभा सचिवालय के 95वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान लोकसभा सचिवालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत मुजफ्फरनगर के गांव हरसौली निवासी के.पी. बालियान को मंच पर वर्ष 2020-21 का उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह पुरस्कार उनके द्वारा कोरोना के समय संसद सदस्यों के वेलफेयर से जुड़ी समस्याओं के तत्परता के साथ निदान करने के लिए प्रदान किया है, जिन्होंने ऐसे संकट के समय संसद सदस्यों के लिए ही नहीं, बल्कि संसद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भी बेहतरीन कल्याणकारी कार्य किया। उनकी यह उपलब्धि मुजफ्फरनगर जिले उनके परिवार व साथियों के लिए भी किसी उत्साह से कम नहीं है।
कई पदो पर निभाई जिम्मेदारी
लोकसभा सचिवालय में संयुक्त निदेशक के रुप में उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक निभाया है। इससे पहले केपी बालियान यूपीए शासनकाल में लोकसभा अध्यक्ष रही मीरा कुमार के ओएसडी पद की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके बाद वे पांच साल झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ भी काम कर चुके हैँ। इसके अलावा बालियान कई केंद्रीय मंत्रियों, ओडिसा के राज्यपाल के साथ भी काम कर चुके हैं। मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के गांव हरसौली निवासी केपी बालियान पुत्र इंद्राज सिंह लोकसभा सचिवालय में संयुक्त निदेशक है। उन्होंने भोपा स्थित जनता इंटर कालेज 12वीं और डीएवी डिग्री कालेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। लोकसभा सचिवालय ने पहली बार इस पुरस्कार की शुरुआत की है।