उत्तर प्रदेशकरियरशिक्षा

लखनऊ में आईपीएस अफसर की बेटी की संदिग्ध मौत

विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मिली बेहोश, अस्पताल ले जाते समय मौत

विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मिली बेहोश, अस्पताल ले जाते समय मौत
LP Live, Lucknow: लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में दिल्ली में एनआईए में आईआईजी संतोष रस्तोगी की बेटी अनिका रस्तोगी की संदिग्ध मौत हो गई। वह यहां एलएलबी तृतीय वर्ष की एक छात्रा थी।

विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार आईपीएस अफसर संतोष रस्तोगी की बेटी अनिका रस्तोगी (21) गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में बेहोश मिली। उसको तुरंत अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को अन्य छात्रों के साथ अनिका रस्तोगी ने क्लाइंट काउंसिलिंग में हिस्सा लेने के बाद रात्रि भोज किया और वहां से वह विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल स्थित अपने रूम पर चली गई। इसके बाद करीब 10 बजे जब उसकी रुम पार्टनर कमरे में पहुंची, तो काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला। इस पर उसने हॉस्टिल के अधिकारियों व सहपाठियों को बताया तो काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा खोला गया तो अनिका फर्श पर बेहोश पड़ी हुई थी, जिसे तुरंत अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा के पिता आईपीएस संतोष रस्तोगी राष्ट्रीय जांच एजेंसी दिल्ली में आईजी के पद पर तैनात हैं।

हार्ट अटैक से हुई मौत
छात्रा की मौत की सूचना मिलने पर रात्रि में ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर और अशियाना थाने की पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचे, जांच पड़ताल के लिए हॉस्टिल के कमरे को सील कर दिया गया। छात्रा के शव का पंचनामा कराकर पोस्ट मार्टम कराया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। सूचना के बाद विश्वविद्यालय पहुंचे छात्रा के माता पिता ने बताया कि इससे पहले भी अनिका को हार्ट अटैक आ चुके थे, जिसके कारण उसके तीन ऑपरेशन हो चुके थे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button