रोहित शर्मा व राहुल द्रविड ने किया सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन
खेल महाकुंभ में 75 हजार खिलाड़ी करेंगे हिस्सेदारी: अनुराग ठाकुर


सात मार्च से धर्मशाला में इंग्लैंड के साथ पांचवां टेस्ट खेलने हिमाचल में हैं टीम इंडिया
LP Live, Hamirpur(HP): हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शुरु हुए सांसद खेल महाकुंभ 3.0 के भव्य शुभारंभ समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा व कोच राहुल द्रविड ने भी भाग लिया। खेल महाकुंभ में विभिन्न स्पर्धाओं में 75 हजार खिलाड़ियों के हिस्सा लेने का लक्ष्य है।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर स्थित लूहणू क्रिकेट ग्राउंड में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ उपस्थित रहें। समारोह की शुरुआत बेहद भव्य रुप से की गई, जहां बिलासपुर का लुहणु मैदान शानदार आतिशबाज़ी से नहाता नजर आया। खेल महाकुंभ का भव्य आगाज करते हुए अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन ‘खेलोगे तभी खिलोगे’ का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ये आयोजन खेल प्रतिभाओं को चमकने का दे रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के पहले संस्करण में 40 हजार और दूसरे संस्करण में 45 हजार खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस बार हमने 75 हजार खिलाड़ियों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में इस भव्य आयोजन को देखकर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ काफी खुश दिखे, जिन्होंने खेल महाकुंभ का उद्घाटन करने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन भी किया। अनुराग ठाकुर ने आगे इस बार के आयोजन में शामिल किए गए खेल विधाओं और अन्य जरूरी जानकारी देते हुए कहा कि इस बार खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स को शामिल किया गया है। गांव/पंचायत स्तर की टीमों को सभी खेल विधाओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई जाएंगी।

खेल प्रतिभा निखारने का मंच: द्रविड
खेल महाकुंभ के बारे में बोलते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि खेल महाकुंभ खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की अनुराग ठाकुर की एक अच्छी पहल है। जितना उन्होंने इस कार्यक्रम को देखा समझा तो ज़मीनी स्तर पर खिलाड़ियों को मंच देने, उनके अंदर प्रतिस्पर्धा बढ़ाने व उनकी प्रतिभा को निखारने का यह एक अनूठा मॉडल है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। ऐसे ही आयोजनों से देश को भविष्य के खिलाड़ी मिलते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का झंडा बुलंद करते हैं। गौरतलब है कि इस समय सात मार्च से धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम हिमाचल में हैं।
खेल विधाओं को अग्रणी बनाने का मौका: रोहित
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस वृहद खेल कार्यक्रम को युवाओं के लिए बेहद सार्थक पहल बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य के खिलाड़ियों को तराशते हैं और भारत की खेल प्रतिभाओं में चार चांद लगाते हैं। ज़मीनी स्तर पर जब ऐसे कार्यक्रम होंगे तो देश में युवा खिलाड़ियों की बढ़ोतरी होगी जो हमें क्रिकेट के साथ साथ अन्य सभी खेल विधाओं में भी अग्रणी बनाएंगे। वह इस आयोजन और अनुराग ठाकुर के आतिथ्य को देखकर गदगद हैं।
