उत्तर प्रदेश
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में पहुंचे पर्यावेक्षक


LP Live, Muzaffarnagar: पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक दिन पहले शुक्रवार को पर्यावेक्षक मुजफ्फरनगर में पहुंचे। उन्होंने एसएसपी अभिषेक सिंह के साथ जिला कोषागार में प्रश्नपत्रों व कापियों को रखने के लिए बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके अलावा केंद्रों पर सीटिंग व्यवस्था देखी। प्रश्नपत्रों से भरा वाहन भी एक दिन पहले जिले में पहुंचा, जिसमें आए प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा के साथ जमा कराया गया। इस दौरान परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह भी निरीक्षण के दौरान साथ रहे।
