अपराधउत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर में सुबह सुबह हुई मुठभेड़, एक बदमाश घायल


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर की कोतवाली नगर पुलिस के साथ शनिवार सुबह बदमाशों की मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश घायल हुआ। उसके कब्जे एक स्कूटी, नशे की गोलिया व एक तमंचा मय दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
नगर कोतवाल महावीर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान बदमाश ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक शातिर बदमाश को तबलसा रोड मास्टर सराफत के आफिस के पास से घायल हालत में गिरफ्तार किया। पकडा गया बदमाश की पहचान शाह आलम उर्फ शोबी पुत्र अखलाक निवासी उत्तरी सरवट गेट थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। मुठभेड़ में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह,
जितेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली नगर, मनोज कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल रोहताश, अशोक खारी आदि शामिल रहे
