उत्तर प्रदेश
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर अधिवक्ताओं ने बांटी मिठाई


LP LIve, Muzaffarnagar: सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर कार्यक्रम किया। उन्होंने मिठाइयां वितरित की। महासचिव ब्रिजेंद्र मलिक ने कहा कि देशभर में खुशी को जो महौल बना है। उसका श्रेय हमारे देश के वैज्ञानिकों को जाता है। भारत ने चांद पर तिरंगा फैराकर विश्व में बड़ी उपल्बधि प्राप्त की है। इस अवसर पर अनिल कुमार दीक्षित, सतेंद्र कुमार, सोहनलाल, सुधीर गुप्ता, राकेश कुमार, निपुण जैन, अभिनव, अन्नु, राजसिंह रावत, योंगद्र कुमार, रवि दत्त, अशोक कुशवाहा, राजसिंह रावत, प्रवीण खोखर, प्रवेश, सौरभ पंवार, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
