यूपी: आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले
कुशीनगर और फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक बदले


LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरस्त करने की दिशा में सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। इनमें कुशीनगर और फतेहपुर के पुलिस अधीक्षकों को हटाकर उनके स्थान नए एसपी नियुक्त किये गये।
उत्तर प्रदेश शासन की जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार कुशीनगर और फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह को हटाकर उनके स्थान पर कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को को स्थानांतरित करके फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि फतेहपुर के एसपी उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। कुशीनगर में धवल जायसवाल के स्थान पर पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) लखनऊ संतोष कुमार मिश्रा को नया एसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईपीएस अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक के पद पर तैनाती दी गई है। आईपीएस अभिषेक यादव को प्रयागराज रेलवे में पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है।
आईपीएस शुभम पटेल को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। आईपीएस श्रद्घा नरेंद्र पांडेय को 38वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक के पद पर नियुक्ति दी गई है। आईपीएस विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।
