यौनशोषण के खिलाफ पहलवानों का जंतर मंतर पर चला धरना
LP Live, New Delhi: महिला पहलवानों के शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के मामले में जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसकी कमान भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम को सौंपी गई है।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ओलिंपिक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम की अध्यक्षता में गठित की गई समिति चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस समिति में मैरी कॉम के अलावा तीरंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, फ्रीस्टाइल कुश्तीबाज योगेश्वर दत्त, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और दो वकील शामिल हैं। गौरतलब है कि पहलवानों ने न्याय की मांग करते हुए भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा को शिकायती पत्र भेजा था, जिसका संज्ञान लेने के बाद सरकार ने इस कमेटी का गठन किया गया।
उधर पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया और कहा कि खेल मंत्रालय कुश्ती महासंघ पर सीधे कोई कार्रवाई नहीं कर सकती, बल्कि भरतीय ओलंपिक संघ को ही कुश्ती महासंघ को भंग करने का अधिकार है। यह भी उल्लेखनीय है कि बृजभूषण शरण सिंह का कुश्ती महासंघ में इस पद का कार्यकाल मार्च तक है और नियमों के अनुसार वह कुश्ती संघ का अब चुनाव नहीं लड़ सकते। लेकिन उन्होंने वहीं उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश बताते हुए कहा कि यदि उन्होंने खुलासा किया तो सुनामी आ जाएगी।