मेरठ: साबुन फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट से 4 लोगों की मौत
फैक्टी का दो मंजिल भवन भराकर गिरने से कई मजदूर घायल
मौके पर एटीएस और प्रशासनिक अधिकारी जाचं करने में जुटे
LP Live, Meerut:उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोहियानगर थाना क्षेत्र की एक साबुन फैक्ट्री में इतना तेज विस्फोट हुआ कि उसमें चार लोगों की मौत और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। विस्फोट इतना भयानक था कि दो मंजिला फैक्ट्री ताश के पत्तो की तरह भरभराकर धाराशायी हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेरठ शहर के लोहिया नगर में मंगलवार सुबह एक साबुन फैक्ट्री में आधे घंटे के भीतर दो बम धमाके हुए। ये धमाके 30 मिनट के अंदर हुए। विस्फोट इतना तेज व भयानक था कि दो मंजिला फैक्ट्री ताश के पत्तों की तरह मलबे में बदल गई और आसपास के 4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस बम विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और फैक्ट्री में काम करने वाले करीब एक दर्जन मजदूर मलबे में दब गए, जिनकी हालत गंभीर है। विस्फोट के कारण पूरे इलाके में धुंए का गुबार छा गये, जहां आसपास आतिशबाजी और उसे बनाने के सामान भी हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि 33 केवी की लाइन के खंभे भी टूट गए। सड़क पर जा रहे कई लोग भी चपेट में आकर घायल हो गए।
घटना की जांच शुरु
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी तथा पुलिस बल के अलावा बचाव दल मौके पर पहुंचे, जहां राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। डीएम के अनुसार मालिक फरार है और इस घटना की जांच शुरु कर दी गई है। वहीं मौके पर एटीएस की टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। प्रशासन के अनुसार आरंभिक जांच से पता चला है कि फैक्ट्री में मशीनरी दिक्कत आने से यह धमाका हुआ है, जिसमे चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। ये सभी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले छह साल से इस रिहायशी इलाके में साबुन की यह फैक्ट्री चल रही है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी ने मेरठ में हुई इस भयानक घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मेरठ जिले के आला अधिकारियों को इस घटना की जांच कराने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए गंभीरता के साथ जांच कराने के निर्देश दिये हैं।