देशमहाराष्ट्रराजनीतिव्यापार

महाराष्ट्र: अमरावती-चिखली राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्र को समर्पित

नितिन गडकरी ने बुलढाणा के खामगांव में किया उद्घाटन

देश के कई राज्यों के बीच कनेक्टिविटी हुई आसान
LP Live, Buldhana: देश में बढ़ते राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शेलाड से नांदूरा परियोजना के तहत अमरावती-चिखली राष्ट्रीय राजमार्ग शुरु हो गया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस हाईवे से कई राज्यों के बीच सड़क संपर्क मार्ग आसान हो गया है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के बुलढाणा के खामगांव में अमरावती-चिखली राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर 816 करोड़ रुपये की लागत से बनी शेलाड से नांदूरा परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करते ही देश में गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा या देश के राज्यों के बीच एक मुख्य व्यापार लिंक के रूप में महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ गई है। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि यह हाइवे महाराष्ट्र के नंदुरबार, धुले, जलगांव, (खामगांव) बुलढाणा, अकोला, अमरावती, नागपुर तथा भंडारा जिलों को जोड़ने वाला राजमार्ग है। यह राजमार्ग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें रायपुर-नागपुर-सूरत या पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के लिए अच्छी कनेक्टिविटी है। सदर शेलाड-नांदूरा डिवीजन की चतुर्भुज परियोजना की कुल लंबाई 45 किमी है और इसमें 14 किमी ग्रीनफील्ड बाईपास, 4 बड़े पुल, 16 छोटे पुलऔर63 पुलिया, 1 आरओबी, 8 वाहन अंडरपास, 2 पैदल यात्री अंडरपास, 12 बस शेल्टर शामिल हैं। यह परियोजना सिल्वर सिटी खामगांव के प्रसिद्ध चांदी बाजार के लिए उपयोगी होगी जो बुलढाणा जिले का एक उप-मंडल है।

अमृत सरोवर योजना में तालाब निर्माण
राजमार्ग परियोजना के अंतर्गत तालाबों को खोलने की केन्द्र् सरकार की अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जलकुम्भची का निर्माण किया गया है, इससे खामगांव जैसे गर्म और सूखे क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या दूर करने में मदद मिली है। 1200 करोड़ रुपये की लागत से मलकापुर-बुलढाणा-चिखली सड़क तथा 350 करोड़ रुपये की लागत से बालापुर-शेगांव या 22 किमी सड़क के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की गई। साथ ही चिखली से ठक्करखेड़ तथा अन्य सड़कों के लिए 25 करोड़ रूपये के कार्य की स्वीकृति दी गई।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button