‘भारत का संसद भवन’ नाम से जानी जाएगी नई संसद
पुराने संसद भवन को दिया ‘संविधान भवन’ का नाम
LP Live, New Delhi: संसद के विशेष सत्र की बैठकों की शुरुआत मंगलवार से संसद के नए भवन में शुरु हो गई है। संसद के नए भवन को ‘भारत का संसद भवन’ नाम दिया गया है। जबकि पुराना संसद भवन को अब संविधान भवन के रुप में जाना जाएगा।
नए संसद भवन के नाम ‘भारत का संसद भवन’ के लिए लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया कि लोकसभा अध्यक्ष को यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि नई दिल्ली स्थित भूखंड संख्या 118 में संसद भवन की परिसीमा में एवं मौजूदा संसद भवन के पूर्व में स्थित संसद की नई इमारत, जिसके दक्षिण में रायसीना रोड और उत्तर में रेड क्रॉस रोड है, उसे ‘भारत का संसद भवन’ नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी दलों के सांसदों ने सोमवार को पुराने संसद भवन को विदाई दी। मंगलवार से संसद की कार्यवाही नई इमारत में स्थानांतरित हो गई है।
‘संविधान भवन’ यादों में रहेगा
‘भारत का संसद भवन’ यानी संसद की नए भवन में शुरु हुई विशेष सत्र की बैठकों से पहले मंगलवार को पुरान संसद भवन में केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में संसद के इतिहास और बदलते भारत की तस्वीर को उकेरते हुए सभी सांसदों को नए भवन में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दी और पुराने संसद भवन को ‘संविधान भवन’ का नाम दिया, जिस पर दोनों सदनों के सदस्यों की सहमति मिली।