फल्गु तीर्थ फरल का लोककला महोत्सव 30 सितंबर से शुरु
तीन दिवसीय महोत्सव में लोक कलाकार बिखेरेंगे अपनी कलाओं के रंग
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के सौजन्य से से उत्सव की तैयारियां पूरी
LP Live, Kaithal: सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से कुरूक्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध तीर्थो में शामिल फल्गु तीर्थ फरल का तीन दिवसीय लोककला महोत्सव 30 सितंबर से शुरु हो रहा है। इस महोत्सव में संस्कृतिकर्मियों द्वारा अपनी अलग अलग कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हरियाणा में कैथल जिले के फरल गांव में फल्गु मंदिर में आयोजित होने वाले इस महोत्सव की जानकारी देते हुए फल्गु मंदिर सुधार समिति के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि लोककला महोत्सव के कार्यक्रम के बारे में बताया कि ‘कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा सरकार’ के संयुक्त तत्वावधान में इस बार के ‘लोककला महोत्सव’ के रुप में 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक होने वाले उत्सव के पहले दिन 30 सितम्बर को ‘हरियाणवी लोकगायन’ का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त अरब अमीरात से भारत मूल के वरिष्ठ संगीतकार एवं संस्कृतिकर्मी आलोक शर्मा हिस्सा लेंगे। जबकि कुरूक्षेत्र से वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी जयभगवान सिंगला समारोह की अध्यक्षता करेंगे, वहीं इस कार्यक्रम में दिल्ली से प्रसिद्ध समाजसेवी विजय सिंगला बतौर विशिष्ट शामिल होंगे। हरियाणवी लोकगायन में लोकगायक सुरेश भाणा और अमित मलिक अपनी प्रस्तुति देंगे। फल्गु उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
लोककला वादन की धूम
दिनेश शर्मा ने बताया कि एक अक्टूबर को हरियाणवी लोककला वादन (बीन, सारंगी, जोगी-जंगम) आयोजित किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव डॉ. जी. एस. चौहान जबकि अध्यक्षता हरियाणा कला परिषद् के अतिरिक्त निदेशक (अंबाला मंडल) नागेन्द्र शर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम में लोक कलाकार हरपाल नाथ, सतबीर सिंह और प्रकाश अपने दल के साथ कलाओं की प्रस्तुति देंगे।
लोक काव्य संध्या
सचिव दिनेश शर्मा के अनुसार लोककला महोत्सव के अंतिम दिन 2 अक्टूबर को लोककाव्य संध्या का आयोजन होगा। जिसमें इंद्रप्रस्थ अध्ययन केंद्र दिल्ली के अध्यक्ष विनोद शर्मा ‘विवेक’ बतौर मुख्य अतिथि और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में विद्यालय शिक्षा निदेशक जे पी पांडेय विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह की अध्यक्षता कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल करेंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथियों के रुप में हरियाणा कला परिषद् के अतिरिक्त निदेशक(हिसार मंडल) महाबीर गुड्डू, शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) दिल्ली के सदस्य राजकुमार गौड़ और कैथल के विख्यात समाजसेवी सुभाष गर्ग विशिष्ट अतिथि रहेंगे। लोककाव्य संध्या कार्यक्रम साहित्य सभा कैथल के प्रधान अमृतलाल मदान और उपप्रधान कमलेश शर्मा का विशेष सहयोग के साथ होगा।
इन कवियों का होगा काव्यपाठ
इस लोककाव्य संध्या में आमंत्रित कवियों में दिल्ली से वरिष्ठ हास्य-व्यंग्य कवि महेंद्र अजनबी, सुप्रसिद्ध गीतकार चरणजीत चरण, हास्य-व्यंग्य के विख्यात कवि विनीत पांडेय, कैथल से हास्य कवि डॉ. तेजिन्द्र और रेवाड़ी से कवि कृष्ण गोपाल सोलंकी भाग लेंगे। महोत्सव में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस बार लोककला महोत्सव में समिति फल्गु तीर्थ के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित करेगी। शर्मा ने लोककला महोत्सव के आयोजन में सहयोग के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से तीन दिवसीय उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आह्वान किया।