उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्ली-एनसीआरराजनीति

पुष्कर धामी ने कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन को दखाई हरी झंडी

आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार के बीच प्रतिदिन चलेगी ट्रेन

मुजफ्फरनगर व मेरठ के यात्रियों का सफर होगा सुहाना
LP Live, Dehradun/New Delhi: भारतीय रेलवे की नई ट्रेनों के संचालन के तहत आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली और कोटद्वार के बीच शुरु की गई नई दैनिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से एक वर्चुअल वीडियो लिंक के माध्यम से कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली)-कोटद्वार के बीच रेलगाड़ी संख्या 14090/14089 की उद्घाटन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कोटद्वार रेलवे स्टेशन और रेलवे बोर्ड में एक साथ समारोह आयोजित किए गए। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य के लोगों के लिए यह बहुप्रतीक्षित सेवा प्रदान करने के लिए माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेल के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत संबोधन किया, जहां मुरादाबाद मण्डल के रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने कोटद्वार स्टेशन पर उपस्थित विशाल जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस मौके पर देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी भूषण, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत, उत्तराखंड गौ सेवा के प्रमुख पं. राजेन्द्र अण्थवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश चंद्र पोखरियाल निशंक के अलावा अन्य सांसद और रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह रहेगी समय सारणी
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल तथा कोटद्वार के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 14089 आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार दैनिक एक्सप्रेस की नियमित सेवा शुरु हो गई है। यह रेलगाड़ी प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 03.50 बजे कोटद्वार पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्यां 14090 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल दैनिक एक्सप्रेस की नियमित सेवा 29 अक्टूबर को कोटद्वार से चलेगी यह रेलगाड़ी कोटद्वार से रात्रि 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 14089/14090 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार दैनिक एक्सप्रेस मार्ग में मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुडकी, लक्सर, मुज्जोमपुर नारायण, नजीबाबाद तथा सानेह रोड़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी-थ्री टियर, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास कोच उपलब्ध होंगे।

स्पेशल ट्रेन की उद्घाटन सेवा का शुभारंभ
इससे पहले शुक्रवार को 04396 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस अपनी उद्घाटन किया गया। यह रेल सेवा कोटद्वार से सांय 05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँची। मार्ग में यह रेलगाड़ी सानेह रोड़, नजीबाबाद, मुज्जोमपुर नारायण, लक्सर, रुडकी, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर तथा मेरठ सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button