पीएम मोदी ने सरकारी नौकरियों में 71 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
यूपी के लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद और गोरखपुर में भी रोजगार मेला
पिछले नौ साल में नौकरियों के लिए परीक्षा और इंटरव्यूह में हुआ बड़ा बदलाव
केंद्र सरकार ने रोजगार मेला कार्यक्रम में दस लाख सरकारी नौकरी देने का रखा लक्ष्य
LP Live, New Delhi: देशभर में मंगलवार को 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी नौकरियों के लिए 71 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किये। पीएम मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियों के लक्ष्य के लिए यह अभियान शुरू किया था।
नई दिल्ली से वीडियो वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेलों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियों में चयनित 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किये। इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए तेज हुई भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है, जिसमें आवेदन से लेकर परिणाम तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। वहीं पिछले नौ साल के दौरान आवेदक को अपने दस्तावेजों को स्वयं सत्यापित करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसे मान्य किया गया है। यही नहीं नौकरियों में भाई भतीजावाद की प्रथा खत्म करने के लिए ग्रुप सी और डी की भर्तियों में इंटरव्यू भी खत्म किये गये हैं। रोजगार मेले के माध्यम से नए भर्ती किए गए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिलेगा। सरकारी कर्मचारी ऑनलाइ ओरिएंटेड कोर्स कर सकते हैं। इस भर्ती में दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक प्रोफेसर, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, प्रधानाध्यक जैसे पदों पर भी भर्तियां की जानी है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले भी पीएम मोदी ने करीब 71 हजार युवाओं को नौकरियों को नियुक्ति पत्र जारी किया था।
इन पदों पर हो रही नियुक्तियां
पीएमओ से जारी बयान के अनुसार अनुसार केंद्र सरकार के विभागों के अलावा राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां तेजी से की जा रही हैं। इन भर्तियों में देशभर से चुने गए युवाओं को डाक सेवा, डाक निरीक्षक, कामर्शियल और टिकट क्लर्क, कनिष्ठ लिपिक, टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उप मंडलाधिकारी, टैक्स असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी जैसे पदों पर नियुक्तियां की जानी है। केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है।
यूपी के इन जिलो में हुई नियुक्तियां
पीएम मोदी के इस अभियान के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद और गोरखपुर में भी रोजगार मेलों के तहत नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इन नियुक्ति पत्रों को बांटने के लिए लखनऊ में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन इरानी, वाराणसी में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मुरादाबाद में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, आगरा में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और गोरखपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय कुमार मौजूद रहे।