ट्रेंडिंगराजनीतिव्यापारहरियाणा

पानीपत रिफाइनरी का जल्द होगा विस्तार

तीन गांवों की 349 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

हरियाणा सरकार ने दी आईओसीएल को अधिग्रहण करने की मंजूरी
LP Live, Chandigarh: हरियाणा सरकार ने इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन, पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए साथ लगते तीन गांवों आसन कलां, खंडरा तथा बाल जाटान गांवों की 349 एकड़ पंचायती जमीन की अधिग्रहण करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां उनके निवास संत कबीर कुटीर पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी उपस्थित थे। आईओसीएल, पानीपत रिफाइनरी द्वारा आसन कलां गांव की 140 एकड़, खंडरा की 57 एकड़ तथा बाल जाटान गांव की 152 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगा। जमीन भाव के अलावा, रिफाइनरी अलग से 10 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से गांव के विकास कार्यों के लिए राशि का भुगतान करेगा।

जमीन अधिग्रहण का था अनुरोध
गौरतलब है कि पानीपत में आईओसीएल ने अपने पानीपत रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स 4200 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित है। आईओसीएल की ओर से रिफाइनरी के विस्तार हेतु हरियाणा सरकार ने लगभग 600 एकड़ जमीन देने का अनुरोध किया था, जिसमें से 349 एकड़ जमीन सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई है। बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डीके बेहरा, पानीपत के उपायुक्त विरेंद्र दहिया, आइओसीएल के प्रतिनिधि, आसन कलां गांव के सरपंच रामकिशन, खंडरा गांव के सरपंच राकेश तथा बाल जाटान गांव के सरपंच सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button