एक दिन पहले पुलिस चौकी पर हमलें में मरे थे एक दर्जन सुरक्षाकर्मियों
LP Live, Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकवादियों ने गुरुवार को वाहनों के काफिले पर घात लगाकर बड़ा हमला किया, जिसमें कम से कम बच्चों व महिलाओं समेत 50 लोगों की मौत हो गई। ये सभी वाहन पाराचिनार से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर आ रहे थे, तभी बंदूकधारी आतंकवादियों ने सड़क की दोनों साइड़ो से यात्रियों से भरी बसो पर अंधाधुध गोलीबारी करके इस हमले को अंजाम दिया।
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने इस आतंकी हमले की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि कुर्रम जिले में शिया लोगों के दो अलग-अलग काफिलों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है। 40 गाड़ियों का यह काफिला पाराचिनार से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर जा रहा था, जिनमें दो तीन यात्री वाहनों को आतंकवादियों ने निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चें व महिलाएं भी शामिल हैं। हमले में घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जांच के आदेश: प्रांत के अधिकारियों ने इस आतंकी हमले की जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। दरअसल खैबर पख्तूनख्वा में पहाड़ी उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम में सुन्नी और शिया मुस्लिमों के बीच लड़ाई जारी है। अधिकारियों के अनुसार ये घटनाएं सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ी थीं, जिसने हाल के महीनों में दर्जनों लोगों की जान ले ली है। दोनों घटनाओं में लगभग 10 हमलावर शामिल थे, जो सड़क के दोनों ओर से अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे थे। वहीं खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन खान गंडापुर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रांत के कानून मंत्री, क्षेत्र के सांसदों और मुख्य सचिव के एक प्रतिनिधिमंडल को स्थिति का आकलन करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तुरंत कुर्रम जाने का निर्देश दिया।
एक दिन पहले मरे थे एक दर्जन सुरक्षाकर्मी
एक दिन पहले ही बुधवार को भी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक संयुक्त चेक पोस्ट पर आत्मघाती हमले में 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से चेक पोस्ट में टक्कर मार दी। इस दौरान सेना के साथ हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी भी मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी एक इस्लामी समूह हाफिज गुल बहादुर ने ली थी। लेकिन अभी तक गुरुवार को हुए हमले की अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।