LP Live, New Delhi: भारत पाकिस्तान की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमापार से आए एक और पाक ड्रोन को मार गिराया। पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को गोलीबारी कर मार गिराया है। पाकिस्तान हथियारों व नशीले पदार्थो की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।
बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक बीती रात 7-8 फरवरी की देर रात पंजाब के अमृतसर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आते एक ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते देखा। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की और सभी काउंटर-ड्रोन उपायों को तैनात किया। वहीं आसपास के इलाके में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ ने बताया कि जवानों ने बीओपी बाबापीर के एओआर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाला यह ड्रोन बीएसएफ के जवानों की गोलीबारी के बाद वापस जाने लगा, लेकिन गोलियां लगने के बाद वह पाकिस्तान की सीमा में ही गिर गया। आसपास तलाशी अभियान में पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस ड्रोन ने भारतीय सीमा में हथियार या ड्रग्स तो नहीं गिराए हैं।
ड्रोन से ड्रग्स व हथियार की तस्करी
गौरतलब है कि सीमा पर भारत की चाकचौबंद सुरक्षा की वजह से अब पाकिस्तान ड्रोन के जरिए ड्रग्स व हथियारों की तस्करी के लिए घुसपैठ कर रहा है। सीमापार से पाकिस्तान भारत की सीमा में ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने का प्रयास करता रहा है। पिछले सप्ताह इसी क्षेत्र में जवानों द्वारा मार गिराए ड्रोन से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किये थे। इससे पहले भी सीमापार से आने वाले ड्रोन की घुसपैठ को सुरक्षाबल नाकाम कर चुके हैं। तरह के प्रयास को विफल करते हुए पिछले हफ्ते भी बीएसएफ ने अमृतसर में ही एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।