
LP Live, New Delhi: नए साल में जहां उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है, वहीं ऑयल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को राहत दी है। मसलन सरकारी ऑयल कंपनी ने 19 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 14.50 रुपये की कमी की है। हालांकि घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को इस नए साल में कोई राहत नहीं दी गई।
नववर्ष 2025 के पहले दिन इंडियन ऑयल ने यह राहत केवल कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दी है यानी एक जनवरी 2025 से कॉमर्शियल 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कटौती की गई है, जबकि घरेलू उपयोग यानी 14 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। आज कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कमी की गई।

नए साल में इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में पिछले पांच महीनों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब कमी की गई है। इससे पहले पिछले महीने दिसंबर में इस सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये, नवंबर महीने में 62 रुपये तथा अक्टूबर महीने में 48.50 रुपये, एक सितंबर को इसकी कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी और एक अगस्त 2024 को इसकी कीमत प्रति सिलेंडर 6.50 रुपये बढ़ी थी। मसलन दिसंबर में बढ़ोतरी के बाद यह सिलेंडर को यह सिलेंडर 1740 रुपये का मिल रहा था। जबकि इस कमी के बाद कोलकाता में 1911.00 रुपये, मुबंई में 1756.00 रुपये और चेन्नई में 1966.00 रुपये की कीमत हो गई है।
रसोई गैस सिलेंडर कीमत
नए साल में घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडरों में कोई बदलाव नहीं किया। इसलिए दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत इस समय 803.00 रुपये है। जबकि कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 829.00 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है। इसमें उज्ज्वला के लाभार्थियों को इस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है।
