उत्तर प्रदेशदेशराजनीति

नई दिल्ली व बनारस के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वातानाकूलित कुर्सीयान वाली ट्रेन की बीस दिसंबर से शुरु होगी नियमित सेवा
LP Live, New Delhi: नई दिल्ली से वाराणसी के बीच दूसरी वंदे भारत एक्स प्रेस ट्रेन चलाई जा रही है, जिसे सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन की नियमित सेवा बीस दिसंबर से शुरु की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस और दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्स।प्रेस रेलगाड़ी को फरवरी 2019 में शुरू किया था। वंदे भारत एक्स प्रेस में सभी कोच वातानाकूलित कुर्सीयान के हैं। नई दिल्लीर-बनारस-नई दिल्लीर वंदे भारत एक्सीप्रेस रेलगाड़ी की नियमित सेवाएं दोनों दिशाओं में 20 दिसंबर 2023 से शुरू होंगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमान ने बताया कि बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सएप्रेस रेलगाड़ी बनारस से प्रात: 6.00 बजे प्रस्थागन करके उसी दिन दोपहर 02.05 बजे नई दिल्लील पहुँचेगी। वापसी दिशा में 22416 नई दिल्लीप-बनारस वंदे भारत एक्स प्रेस रेलगाड़ी नई दिल्लीम से दोपहर 03.00 बजे प्रस्थारन करके उसी दिन रात्रि 11.05 बजे बनारस पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी मार्ग में दोनों दिशाओं में प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टे शनों पर ठहरेगी। यह रेलगाड़ी मंगलवार को छोड़कर सप्ता ह के 6 दिन सेवा प्रदान करेगी। 16 डिब्बोंत वाली इस रेलगाड़ी में 14 कुर्सीयान और 2 एग्जीीक्यूाटिव कुर्सीयान होंगे। दूसरी नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा और पहले से ही इसी रेलमार्ग पर चलने वाली रेल सेवा के बीच मुख्य अंतर यह है कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से सुबह प्रस्थातन करेगी, जबकि पहले वाली वंदे भारत दिल्लीी से सुबह के समय प्रस्थाीन करती है। इसलिए यह रेलगाड़ी सुबह वाराणसी से दिल्ली, प्रयागराज या कानपुर पहुंचना चाहने वाले यात्रियों की मांग को पूरा करने में मदद करेगी।

आधुनिक तकनीक से युक्त रेलगाड़ी
इस रेलगाड़ी में ऑनबोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान आंतरिक सज्जा, टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, विसरित एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत टच-आधारित रीडिंग लाइट्स और छुपा हुआ रोलर ब्लाइंड जेसी बेहतर यात्री सुविधाएं हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें हवा की रोगाणु-मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैंप के साथ बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी है। इसकी सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग प्रणाली तापमान की स्थिआतियों के अनुसार वातानुकूलन को व्यमवस्थिटत करती है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button