ट्रेंडिंगदेशराजनीतिस्वास्थ्य

देश में अंगदान करने वालों में कई गुणा इजाफा

‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड में बोले प्रधानमंत्री मोदी

दूसरो को नया जीवन देने के प्रति जागरुकता बढ़ना सकारात्क विचारधारा
LP Live, New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आज देश में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और पिछले 10 सालों में अंगदान करने वालों की संख्या में तीन गुनी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जिस की अंगदान से जिंदगी बचती है, उसके लिए अंगदान करने वाला ईश्वर के स्वरुप हो जाता है। क्योंकि अंगदान करने वालों का एक फैसला कई लोगों की जिंदगी बना सकता है।

‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में रविवार को बोलते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अगदान के लिए सामने आने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग अंगदान का इंतजार करते हैं, वह जानते हैं कि इंतजार का एक-एक पल गुजरना कितना मुश्किल होता है और ऐसे में जब कोई अंगदान या देहदान करने वाला मिल जाता है तो उसमें ईश्वर का स्वरूप ही नजर आता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज बड़ी संख्या में ऐसे जरूरतमंद हैं, जो स्वस्थ जीवन की आशा में किसी अंगदान करने वाले का इंतज़ार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के इस दौर में अंगदान किसी को जीवन देने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है क्योंकि जब एक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है। उन्होंने कहा कि आज देश में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। साल 2013 में हमारे देश में अंगदान के पांच हजार से भी कम मामले थे लेकिन 2022 में यह संख्या बढ़कर 15 हजार से ज्यादा हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने अंगदान को बढ़ावा देने के लिए 65 साल से कम आयु की सीमा को भी खत्म करने का फैसला किया है। अंगदान करने वाले व्यक्तियों ने उनके परिवार ने, वाकई बहुत पुण्य का काम किया है।

देश में उभरी नारी शक्ति
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के दौरान कहा आज भारत नए सामर्थ्य के साथ उभर रहा, जिसमें नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव की तारीफ करते हुए कहा कि एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए वह वन्देभारत ट्रेन की भी पहली महिला लोको पायलट हैं। वहीं उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस की डॉक्यूमेंट्री एलिफेंट व्हिसपर्स ने ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन किया है। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की साइंटिस्ट ज्योतिर्मयी मोहंती की भी तारीफ की और बताया, कि उन्हें रसायन और रसायन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आईयूपीएसी का विशेष अवार्ड मिला है। उन्हेंने इसी साल भारत की महिला अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रचा। वहीं नगालैंड में दो महिला विधायकों की जीत को भी ऐतिहासिक बताया।

स्वच्छ ऊर्जा में आगे भारत
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में आज भारत के स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में तरक्की के रास्ते खासकर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज लोग सौर ऊर्जा के महत्व को समझ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने काशी तमिल संगमम का भी जिक्र किया और कहा कि इस कार्यक्रम से दोनों क्षेत्रों के सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री ने कश्मीर में कमल ककड़ी के विदेशों में निर्यात करने की उपलब्धि का भी जिक्र किया, जहां 250 किसानों ने मिलकर एक एफपीओ बनाकर नया आयाम दिया है और यहां के किसान कमल के तनों या कमल ककड़ी को विदेशों में निर्यात कर रहे हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button