गाड़ियों में तोड़फोड़ पर हमलावर हुए भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर
सभा के बाद भाजपाईयों पर लगाया ऊपर पेट्रोल बम फेंकने का आरोप


LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी में भीम आर्मी संस्थापक और आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम के बाद कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। गाड़ियों पर पेट्रोल बम भी फेंके गए । घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ और पेट्रोल बम फेंकने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि भूपखेड़ी गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। प्रशासन ने नई प्रतिमा तो लगवा दी थी, लेकिन भीम आर्मी के कार्यकर्ता गांव में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद से प्रतिमा का उद्घाटन कराना चाहते थे। इसके लिए चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण काफिले के साथ गांव में पहुंचे, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जातिवाद पर राजनीति कर रही है, जबकि गठबंधन इसका जवाब भाईचारे से दे रही है। समाज के लोगों का प्रशासन द्वारा शोषण किया जाता है। कहा, उपचुनाव के दौरान जो दिलों में मशाल जलाई थी उसको जिंदा रखना है, ताकि आने वाले 2024 के चुनाव में विपक्षी पार्टियों को इसका जवाब दिया जा सके। इस दौरान गठबंधन के विधायक मदन भैया ने समाज के लोगों से भाईचारा कायम करने की सलाह दी है।
