दिल्ली-एनसीआरराजनीतिराज्य

दिल्ली के मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार करेगी भाजपा सरकार

मुस्लिम बाहुल्य में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले मोहन बिष्ट का ऐलान

आप, कांग्रेस व आईएमआईएम प्रत्याशियों को पछाड़ने की चुनौती की पार
LP Live, New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटों के प्रचंड बहुमत के बाद दिल्ली में भाजपा शासन आ गया है, तो उत्तरी पूर्व दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से निर्वाचित भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने ऐलान किया है कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद हम मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार करेंगे।

दिल्ली की करावल नगर सीट से 1998 से 2025 के बीच 5 बार विधायक रहे मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से अप्रत्याशित जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि हम मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार रखेंगे। दरअसल परिसीमन से पहले मुस्तफाबाद क्षेत्र करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में ही था। उन्होंने कहा कि वह इसका नाम बदलकर रहेंगे, क्योंकि 1998 से 2008 तक वहां विकास के कार्य भी उन्होंने ही कराया था, लेकिन नाम बदलने से इन विकास कार्यों का कोई संबंध नहीं है। इस मुस्लिम बाहुल्य सीट पर 2020 के दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन एआईएमआईएम के प्रत्याशी के रुप में बिष्ट के सामने थे, जिन्हें 33474 वोट लेकर इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट की जीत को आसान बना दिया और यहां भाजपा 17518 वोटों के अंतर से जीत गई। निर्वाचित मोहन बिष्ट को 85215 42.36 फीसदी वोट मिले। जबकि आप प्रत्याशी आदिल अहमद खान को 67637 और कांग्रेस के अली मेहदी को मिले वोट की वजह से भाजपा की जीत हुई।

ऐसे बदली किस्मत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करावल नगर सीट से जब बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को दिया गया, वे इतने हताश हुए कि वह ऑन कैमरा रोते नजर आए। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बुलाकर कहा कि आप भाजपा के पुराने और बड़े नेता हैं, इसलिए वह करावल नगर की बगल वाली मुस्लिम बाहुल्य मुस्तफाबाद से चुनाव लडेंगे, जहां वह ही जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए यहां अप्रत्याशित जीत हासिल करके सबको आश्चर्चचकित कर दिया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button