दिल्ली आबकारी घोटाला:ईडी की के. कविता से पूछताछ
सिसोदिया व पिल्लई से कराया जा सकता है आमाना सामना


सिसोदिया व पिल्लई से कराया जा सकता है आमाना सामना
LP Live, New Delhi: दिल्ली आबकारी घोटाले में पूर्व सांसद एवं बीआरएस नेता के. कविता ने शनिवार को ईडी की जांच में अपने बयान दर्ज कराए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को इससे पहले गुरुवार को जांच में बयान के लिए बुलाया था, लेकिन उसने समय मांगा और इसलिए ईडी उससे आज पूछताछ कर रही है।
सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने भी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस मामले में ईडी ने गवाही के तौर पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को बुलाया, जो शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंची और धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत अपने बयान दर्ज कराये। हालांकि कविता पहले ही यह दावा कर चुकी है कि वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कभी नहीं मिली और इस मामले में उन्हें अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है।

रिश्वत देने वालों में शामिल है कविता: ईडी
ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि कविता साउथ ग्रुप की उन प्रतिनिधियों में से एक है, जिसने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। इससे पहले इस ग्रुप के हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि दक्षिण समूह का प्रतिनिधित्व अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण पिल्लई और बुची बाबू ने किया। बोईनपल्ली ने नायर और उसके सहयोगी दिनेश अरोड़ा के साथ मिलीभगत और साजिश में 100 करोड़ रुपये के रिश्वत के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान की। इस मामले में गिरफ्तार सिसोदिया वर्तमान में ईडी के रिमांड पर है और संभावना है कि ईडी कथित रिश्वत के मामले में के कविता का सिसोदिया व पिल्लई से आमना सामना कराएगी।
