जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से की फुल ड्रेस रिहर्सल
LP Live, New Delhi: भारत की अध्यक्षता में आठ सितंबर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को दिल्ली पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल की है। लोगों को सड़क के बजाए मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।
राष्ट्रीय राजधानी के के विभिन्न हिस्सों से नई दिल्ली की ओर जाने वाले कारवां का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस रिहर्सल के दौरान सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी चौराहा, मानसिंह रोड चौराहा, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, सत्य मार्ग, शांतिपथ गोल चक्कर, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग सहित अन्य कई प्रमुख स्थानों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। यातायात पुलिस ने भी रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाले यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा, टैक्सियों का उपयोग करने की सलाह दी है। रेलवे स्टेशनों तक आसान और अधिक सुविधाजनक पहुंच के लिए यात्रियों को मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। पुलिस की यह रिहर्सल कई चरणों में की जा रही है।