

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
LP Live, Jaipur: जयपुर के पास शुक्रवार अलसुबह एलपीजी टैंकर को एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद लगी आग ने 30 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और इस हादसे में कम से कम एक दर्जन लोग जिंदा जल गये और अन्य करीब तीन दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। अजमेर रोड पर हुए इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गहरा दुख व्यक्त किया है। केंद्र सरकार ने मृतकों के आश्रितों को दो दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह भीषण हादसा अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे आग लग गई। घटना के अनुसार शुक्रवार की अल सुबह एलपीजी से भरा एक टैंकर ट्रैफिक प्वाइंट पर यूटर्न ले रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही एलपीजी से भरे टैंकर में बड़ा धमाका हुआ और चौतरफा आग के शोले भड़कते देखे गये, जहां देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही एक बस सहित अनेक ट्रक, कार समेत 30 से भी ज्यादा वाहन चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं और राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा ‘आग के गोले’ में तब्दील हो गया था।

लेकसिटी ट्रैवल्स बस बनी काल
ब्लास्ट की चपेट में आई लेकसिटी ट्रैवल्स की बस उदयपुर से गुरुवार रात नौ बजे रवाना हुई थी। बस को साहीद नाम का ड्राइवर चला रहा था, जबकि कालू खलासी था। यह दोनों भी हादसे में घायल हुए हैं। लेकसिटी ट्रैवेल्स के कादर खान के अनुसार बस में कुल 32 सवारी उदयपुर से बैठी थी। इनमें से एक सवारी अजमेर में उतरी थी। ट्रैवेल्स संचालक ने सभी 32 सवारियों की सूची पुलिस को उपलब्ध कराई है। इस अग्निकांड में बस के नौ लोगों की मौत हो गई है। इसमें 45 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों और घायलों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि चेहरे बहुत बुरी तरह झुलस गए हैं। बताया गया है कि यह बस गुरुवार रात नौ बजे उदयपुर से निकली थी, जिसमें 35 यात्री थे एक पैसेंजर अजमेर में उतर गया था। बस को सुबह करीब 6.30 बजे जयपुर पहुंचना था, लेकिन 5.45 मिनट पर ही हादसे का शिकार हो गई और वह आग का गोला बन गई। दरअसल बस का मेन गेट भी लॉक हो गया था। इस कारण लोगों को बाहर निकलने में देर हुई और कई लोगों की मौत हो गई।
