जम्म-कश्मीर: चिनाब नदी पर जैसवाल पुल का निर्माण पूरा
उधमपुर-रामबन खंड हाइवे पर अमरनाथ यात्रा होगी सुगम
बीस करोड़ रुपये की लागत से विशेष सुरक्षित डिजाइन के साथ हुआ निर्माण
LP Live, New Delhi: जम्मू कश्मीर में परिवहन के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास तेजी से हो रहा है। जहां चिनाब नदी पर जम्मू-कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज का निर्माण अंतिम चरणों में है, वहीं जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच)-44 के उधमपुर-रामबन खंड पर चिनाब नदी पर 2-लेन के जैसवाल पुल का निर्माण पूरा हो गया है।
यह जानकारी गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी और कहा कि इस पुल का सावधानीपूर्वक डिजाइन करके निर्माण कया गया है, बैलेंस्ड कैंटिलीवर पुल 118 मीटर तक फैला है और इसे 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। गडकरी ने कहा कि इस पुल के बनने से दोहरे उद्देश्य पूरे होंगे। पहले यह चंदरकोट से रामबन खंड तक भीड़भाड़ को कम करेगा, जिससे वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी। दूसरे यह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ‘श्री अमरनाथ यात्रा’ के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों के निर्बाध आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा, जो शीघ्र ही शुरू होने वाला है। गडकरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम जम्मू-कश्मीर को असाधारण राजमार्ग अवसंरचना प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तनकारी विकास न केवल क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगा, बल्कि एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में इसके आकर्षण को ओर भी बढ़ाएगा।