जम्मू में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर बढ़ाए जाएंगे नए प्लेटफार्म
LP Live, Jammu: जम्मू कश्मीर के विकास की दिशा में रेलवे की भी बड़ी परियोजनाओं को भी गति दी जा रही है। मसलन जम्मू को एक नया रेलवे स्टेशन मिलने जा रहा है, जिसका काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा, इस रेल परियोजना पर 220 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में जम्मू को नए रेल डिवीजन की सौगात दी है, ताकि जम्मू की यात्रा करने वालों के लिए अधिक ट्रेने चलाई जा सकें, इसके लिए जहां जम्मूतवी रेलवे स्टेशन का विस्तार करके प्लेटफार्म बढ़ाने के साथ इसे आधुनिक रेलवे रेलवे स्टेशन के रुप में विकसित किया जाएगा। वहीं नए रेलवे स्टेशन पर चार प्लेटफार्म होंगे और यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं होंगी। रेलवे स्टेशन चार नए प्लेटफॉर्म बनने से यात्रियों की सुविधा हाने के अलावा स्टेशन पर एक साथ कई गाड़ियां रुक सकेंगी और ट्रेनों का संचालन ज्यादा बढ़िया तरीके से किया जा सकेगा। गौरतलब है कि जम्मू रेलवे को वर्ष 1972 में तीन प्लेटफॉर्मों के साथ स्थापित किया गया था, और अब तक वही स्थिति है। मसलन 52 सालों के बाद यहां प्लेटफॉर्मों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
अगले साल के अंत तक पूरी होगी परियोजना
सूत्रों के अनुसार जम्मू में नई रेल परियोजना पर 220 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसे 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। प्लेटफॉर्म की संख्या में वृद्धि के साथ नए रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि अधिक ट्रेनों का संचालन और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस रेलवे परियोजना के तहत तीन मंजिला शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 30 दुकानें होंगी। इससे यात्रियों को शॉपिंग और खाने-पीने की सुविधाएं मिलेंगी, और स्टेशन को एक वाणिज्यिक केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा। वहीं हवाई अड्डे की तर्ज पर यात्री लाउंज की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जहां यात्री आराम से इंतजार कर सकते हैं, जहां डोरमेट्री की सुविधा होगी।
भूमिगत टनल का निर्माण
रेलवे परियोजना के तहत स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए भूमिगत टनल का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे स्टेशन के विभिन्न भागों के बीच आवागमन और आसान होगा। वहीं स्टेशन की बढ़ती हुई यात्री संख्या को देखते हुए नए प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा पुराने और नए प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए सब-वे का निर्माण किया जा रहा है, ताकि यात्रियों का आवागमन बिना किसी परेशानी के हो सके।