गुजरात: भूपेन्द्र पटेल ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री के रूप में शपथ
पटेल के साथ 16 मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराई
भूपेन्द्र मंत्रिमंडल में नए चेहरों को दी गई तरजीह
LP Live, Ahmedabadअहमदाबाद: गुजरात में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के बाद लगातार सातवीं बार सरकार बनाई है। सोमवार को भूपेन्द्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों समेत 16 मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराई गई। भूपेन्द्र की टीम में 2 स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री भी बनाए गये हैं।
अहमदाबाद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा हरियाणा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के साथ एक महिला समेत 16 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिसमें ज्यादातर नए चेहरे शामिल किये गये हैं। जबकि भूपेन्द्र पटेल की टीम में पिछली बार 24 मंत्री शामिल थे। गुजरात में भूपेन्द्र पटेल ऐसे पहले पाटीदार मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार शपथ ली है। भूपेंद्र पटेल की दूसरी टीम में 16 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 4 मंत्री पाटीदार समुदाय से बनाए गए हैं। जबकि 6 मंत्री ओबीसी, दो आदिवासी तथा एक-एक ब्राह्मण, क्षत्रिय, जैन और दलित समुदाय से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
इन्हें दिलाई गई शपथ
गुजरात की नई सरकार के गठन के लिए सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के अलावा कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलूभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कराई गई। जबकि हर्ष संघवी और जगदीश विश्वकर्मा को स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाया गया है। वहीं परसोत्तम सोलंकी, बचुभाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखु जी परमार और कुंवरजी हलपति को राज्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कराई गई।
सौराष्ट्र और दक्षिण को भी साधा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की नई टीम में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात को भी साधा गया है। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात से पांच-पांच मंत्री को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। इसके बाद उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात क्षेत्र से तीन-तीन मंत्री लिये गये हैं। मसलन इस टीम में नए चेहरों को ज्यादा तरजीह दी गई है और पुराने चेहरों में केवल सात यानी ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, कनुभाई देसाई, हर्ष संघवी, जगदीश पंचाल, मुकेश पटेल और कुबेर सिंह डिंडोर को मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया गया है। इस नई टीम में महिला मंत्री के तौर राजकोट ग्रामीण से जीती भानुबेन बाबरिया को शामिल किया गया है। वे राजकोट ग्रामीण से तीसरी बार विधायक बनी हैं। जबकि । पिछली कैबिनेट में दो महिला मंत्री थीं।
कांग्रेस छोड़ने का मिला तोहफा
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में चार ऐसे नेताओं को भी शामिल किया गया है, जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें राघवजी पटेल, कुंवरजी बावलिया, कुंवरजी हलपति और बलवंत सिंह राजपूत शामिल हैं।