मेहंदी लगाने को लेकर गांधी कालोनी में हंगामा


LP Live, Muzaffarnagar: मुस्लिम महिलाओं और युवतियों द्वारा मेहंदी लगानेका विरोध करने पर हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली ले गई। यहां भी दोनों पक्षों में बहस हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया।

करवा चौथ पर मुस्लिम युवकों से मेहंदी लगवाने का
विरोध विश्व हिंदू परिषद से लेकर हिंदू क्रांति दल कर रहा था। इसके विरोध में जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर रात एक ब्यूटी पार्लर की दुकान के बाहर महिलाओं के मेहंदी लगा रही युवती व महिलाओं के आधार
देखे थे। इसके बाद हंगामा हुआ था, क्योंकि मेहंदी लगाने वाले मुस्लिम थे। इतना नहीं पार्लर के बाहर रखी कुर्सियां भी फेंक दी थी। बाद में पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था। मंगलवार रात इसको लेकर फिर से उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक हिंदू के मेहंदी लगाने के स्टाल पर मुस्लिम युवतियां मेहंदी लगा रहीं थी। हंगामा की जानकारी मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर आ गई। यहां भी दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में बहस हुई। काफी देर चला हंगामा पुलिस हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ। नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया, गांधी कालोनी में एक स्टाल पर मुस्लिम युवतियां महिलाओं के मेहंदी लगा रही थी, जिसका विरोध हिंदू संगठनों ने किया। दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत करा दिया है।
