करियरखेलदेशराजनीतिहरियाणा

क्या बजरंग पूनिया व विनेश फोगाट लड़ेंगे चुनाव?

राजनीति में अटकलों के बीच राहुल गांधी से मुलाकात

LP Live, New Delhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी है और चुनाव लड़ने के लिए सभी पार्टियां राजनीतिक बिसात बिछाने में जुट गई हैं। पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने से पहले ही ओलंपिक से बाहर हुई महिला पहलवान विनेश फोगाट भी राजनीति पारी शुरु कर सकती है। ऐसे संकेत पहले से बजरंग पूनिया व विनेश फोगाट से मिलते रहे है, जिसकी अटकलें बुधवार को उनकी कांग्र्रेस नेता राहुल गांधी से हुई मुलाकात ने बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष के खिलाफ कथित यौन शोषण के विरोध में धरना दे चुकी विनेश, बजरंग, साक्षी जैसी खिलाड़ियों के राजनीतिक तेवर पहले से ही नजर आने लगे थे, जिन्हें कांग्रेस ने पूरा समर्थन देकर इन खिलाड़ियो के कंधों पर बंदूक रखकर केंद्र सरकार पर निशाने साधे। यहां तक कि विनेश फोगाट अपनी गलतियों के कारण ओलंपिक से बाहर हुई, तो उसका ठिंकरा भी विपक्ष ने केंद्र सरकार पर फोडने का प्रयास किया। इसके बावजूद पदक से वंचित रही विनेश फोगाट को हरियाणा की भाजपा सरकार ने रजत पदक के बराबर सम्मान राशि जारी करने का ऐलान किया। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा में राजनीतिक शुरुआत करेगी, जिसे बुधवार को बजरंग पूनिया के साथ विनेश की राहुल गांधी से हुई मुलाकात ने ऐसी अटकलों को तेज कर दिया है।

कांग्रेस की सियासत
पेरिस से बिना पदक जब महिला पहलवान स्वदेश लौटी तो कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा अपने समर्थकों के साथ उसका स्वागत करने हवाई अड्डे पहुंचे और उसकी स्वागत यात्रा में अग्रणी रहे। जबकि कांग्रेस ने पेरिस में पदक लेकर आए नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का स्वागत करने में ऐसी कंजूसी दिखाई कि जैसे वे हरियाणा के खिलाड़ी नहीं हैं। इससे स्पष्ट हो रहा था कि सत्ता पक्ष के खिलाफ ऐसे खिलाड़ी कांग्रेस के इशारे पर खेल भावना कम, बल्कि राजनीति ज्यादा करने में जुटे हैं। यह भी तय माना जा रहा है बजरंग व विनेश कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात का दौर
दरअसल बुधवार को विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। राहुल गांधी के बाद वे दिल्ली में कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर रहे हैं।

हरियाणा में 66 सीटों पर कांग्रेस के नाम तय
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित बैठक में 41 सीटों में से 32 सीटों पर चर्चा हुई। एक दिन पहले यानी सोमवार को 34 सीटों पर नाम फाइनल हो चुके थे। वहीं दो दिन की बैठक में ओलंपियन बजरंग पुनिया और व विनेश फोगाट के नामों पर चर्चा नहीं हुई है। हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि वीरवार को तय हो जाएगा कि दोनों चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं। वहीं सूची भी वीरवार को जारी कर दी जाएगी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल,अजय माकन समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button