कोर्ट ने तीनों शूटरों को चार दिन की रिमांड पर भेजा
माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड: पुलिस ने मांगी थी 14 दिन की रिमांड


LP Live, Prayagraj: प्रयागराज की अदालत ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जबकि पुलिस ने तीनों शूटरों की 14 दिन की रिमांड मांगी थी।
प्रयागराज में राजूपाल और उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपी चल रहे माफिया अतीक अहमद और अशरफ की ताबड़तोड़ गोलिया बरसा हत्या करने वाले तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को रिमांड के लिए प्रयागराज पुलिस सीजीएम कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट लाया गया। पुलिस की 14 दिन की रिमांड अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई करते हुए तीनों शूटरों की चार दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है। कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की टीम ने आरोपियों से पूछताछ के लिए 100 से ज्यादा सवाल तैयार किए हैं।

क्राइम सीन रिक्रिएट हो सकता है?
सीजेएम ने पुलिस को आदेश दिया है कि आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पेश किया जाए। कस्टडी में ही अतीक और अशरफ की हत्या के कारण देर शाम तक कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस अधिकारियों ने जायजा भी लिया। तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद थे। जानकारी के मुताबिक रिमांड के दौरान प्रयागराज पुलिस इन आरोपियों से मोबाइल और हथियार को लेकर सवाल पूछेगी। पुलिस की टीम क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है। मंगलवार को हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों को तलब करने की मांग की थी।
