पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालें, पार्टी से पहले समाज की बात करें हमारे नेता
अखिल भारतीय पाल महासभा की मुजफ्फरनगर में बनी नई कार्यकारिणी। समाज को एकजुट करने का दिया गया संदेश।


LP Live, Muzaffarnagar: अखिल भारतीय पाल महासभा मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में रविवार को एक कार्यक्रम बाइपास स्थित ऋिषीराम रेंस्टारेंट पर हुआ। इसमें जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश पाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने नियुक्ति पत्र सौंपकर दायित्व निर्वहन करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर समाज को राजनीतिक और शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत होने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश पाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति बघेल, रघुनंदन पाल, जिलाध्यक्ष शिवकुमार पाल आदि ने संयुक्त रूप से देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश पाल ने कहा कि 2011 में जो महासभा बनी थी, आज तक उसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आया। केवल 30 प्रतिशत ही सुधार देखने का मिला है। अब हमे संगठित होकर बड़ा बदलाव लाना है। समाज का व्यक्ति किसी भी पार्टी से जुड़ा हुआ हो, उसे पहले अपने समाज की बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि समाज में एक-दूसरे की टांग खिंचना बंद करो और एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उसे सहयोग दो। यदि हम लोगों ने ऐसा करना शुरू किया तो तमाम राजनीतिक पार्टियां पाल समाज की एकजुटता से टिकट बदलने तक को मजबूर होगी। उन्होंने मीरापुर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए संगठित होकर ताल ठोकने के लिए कहकर समाज का मनोबल बढाया। कहा कि टिकट मजबूरी में बदले जाते हैं और यह काम पाल महासभा करके जरूर दिखाएगा। इस अवसर पर बसपा के जोन कार्डिनेटर पुष्पांकर पाल, आरएलडी के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र पाल, प्रदेश महासचिव रामनिवास पाल, सहकारी बैंक के डायरेक्टर पंकज पाल डायरेक्टर आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम दिनेश पाल, मोनू पाल, प्रमोद पाल, मदनपाल, कैलाश प्रधान, पवन पाल, दर्शन, बृजेश, रमेश पाल आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

इन्हें मिली पाल महासभा की जिम्मेदारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश पाल ने शिव कुमार पाल को जिलाअध्यक्ष व सूरजपाल व सुमित पाल जिला महासचिव, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष पाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बृजपाल, प्रमोद पाल, संजय पाल, नीरज पाल, अनिल पाल, नवनीत पाल, मोहित पाल, जिला संगठन मंत्री बालेश पाल, शोभाराम पाल, रमेश पाल, हर्ष पाल, राज सिंह पाल, कैलाश पाल, जिला सचिव देशपाल, सोनू पाल, मोनू पाल, सत्यपाल, महक सिंह, अंशुल पाल, अरविंद पाल, जिला मीडिया प्रभारी विवेक पाल, मनोज पाल, तरुण पाल, नगर अध्यक्ष अमित पाल, कानूनी सलाहकार गजेंद्र पाल बनाकर जिम्मेदारी दी। इसके अलावा राहुल पाल, मनोज पाल, अनुज पाल, शुभम पाल, सुधीर पाल, कपिल पाल, राजीव पाल, अंकुर पाल को ब्लाकों के अध्यक्ष बनाया गया।
