उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदिल्ली-एनसीआरव्यापारहरियाणा

उत्तर प्रदेश में शिफ्ट होगी हरियाणा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री

पहले चरण में स्थापित होंगी 50 औद्योगिक ईकाईयां

दो हजार करोड़ का निवेश करेगा हरियाणा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था और उद्योगों को समर्पित नीतियों ने दूसरे राज्यों के उद्यमियों को आकर्षित किया है। इसी के तहत दम तोड़ती हरियाणा टेक्सटाइल इंडस्ट्री ने भी यूपी का रुख करने का निर्णय लिया। मसलन हरियाणा टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने उद्योगों को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की मंशा जाहिर की। इसके लिए हरियाणा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन ने यूपी में दो हजार करोड़ का निवेश करने का फैसला किया है।

हरियाणा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश को इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन संभावनाओं वाला प्रदेश मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपनी मंशा जाहिर करते हुए अपनी ईकाईयां यूपी में शिफ्ट करने की बात कही। इस मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश में दो हजार करोड़ का निवेश करने की इच्छा जाहिर की। एसोसिशएन के सदस्यों ने बताया कि पहले चरण में 50 औद्योगिक इकाइयों को स्थापित किया जाएगा, जिससे प्रदेश के 25 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। वहीं प्रदेश को 5 हजार करोड़ की वार्षिक बिक्री से विदेशी मुद्रा मिलेगी और एक्सपोर्ट में वृद्धि होगी। इस निवेश के लिए सीएम योगी ने जमीन से लेकर ईकाईयां स्थापना तक सभी सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिया। गौरतलब है कि योगी सरकार ने प्रदेश में उद्योगों की सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) के लिए 25 सेक्टोरल पॉलिसीज बनायी है। इसके साथ ही निवेश सारथी और निवेश मित्र के माध्यम से उद्योगों को स्थापित करने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। इतना ही नहीं इनसेंटिव्स के लिए भी अब उद्यमियों को भटकना नहीं पड़ता, उन्हे आटोमेटिक इसका लाभ मिल रहा है। यही वजह है कि देश के दूसरे राज्यों के उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं।

योगी ने अधिकारियों को जारी किये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में उपस्थिति मुख्य सचिव को हरियाणा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन को जमीन उपलब्ध करने और उद्योग लगाने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वरीयता देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि प्रदेश में उन्हे किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी, सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में हांगकांग से मोबाईल-पार्ट बनाने वाली कुनशन टेक कंपनी के सीईओ सो युंग पुंग तथा अमित पारीख, उत्तर प्रदेश एमएसएमइ स्टार्टअप के चेयरमैन सचिन गोयल, एआईएम के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, जितेन्द्र पारीख, भूपेंद्र सिंह, प्रताप अरोरा, नरेश शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, एसपी अग्निहोत्री, पंकज गुप्ता, सुभाष लूथरा, साहिल चंदना, आंचल बोरा, पीके अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button