इस साल पौने दो लाख से ज्यादा जायरीन कर सकेंगे हज यात्रा
हज यात्रियों का कोटा बढ़ाने पर भारत-सऊदी के बीच हुआ करार

LP Live, New Delhi: हज यात्रा-2024 के लिए भारत और सऊदी अरब के बीच हुए एक द्विपक्षीय समझौते के तहत भारत से हज यात्रियों का कोटा बढ़ाया गया है। समझौते पर हुए हस्ताक्षर के तहत भारत को 2024 की वार्षिक हज यात्रा के लिए 1,75,025 हज यात्रियों का कोटा आवंटित किया गया है।
भारत और सऊदी अरब के बीच यह समझौता रविवार को किया गया है, जिसके लिए एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इस समझौते के तहत बढ़ाए गये भारतीय हज यात्रियों के कोटे के मुताबिक साल 2024 की वार्षिक हज यात्रा के लिए 1,75,025 जायरीन हज यात्रा कर सकेगें। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के साथ जेद्दा में सऊदी हज और उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान के साथ द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर किए। हज 2024 के लिए भारत से कुल 1,75,025 श्रद्धालुओं के निर्धारित कोटे में 1,40,020 सीटें हज समिति के माध्यम से आरक्षित की गई हैं, जबकि 35,005 हाजी निजी ऑपरेटरों के माध्यम से हज के लिए आ सकेंगे।

हज सम्मेलन में शामिल हुई स्मृति ईरानी
ईरानी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने यह जानकारी ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से दी। वह हज सम्मेलन में भाग लेने और भारत तथा सऊदी अरब के बीच हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचीं थीं। राजदूत डॉ. सुहेल खान, महावाणिज्य दूत मोहम्मद शाहिद और सऊदी अरब के हज तथा उमरा मंत्रालय के अधिकारियों ने जेद्दा हवाई अड्डे पर ईरानी की अगवानी की। जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी हज सम्मेलन में भाग लेने और द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए जेद्दा पहुंच गई हैं। सने एक बयान में कहा कि ईरानी सऊदी अरब के हज और उमरा मामलों के मंत्री तौफीक बिन फौजान अल राबिया के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी और आगामी हज यात्रा से जुड़े परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगी। वह सोमवार को जेद्दा में ‘हज और उमरा सम्मेलन’ के तीसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में भी भाग लेंगी जिसका आयोजन सऊदी अरब का हज और उमरा मामलों का मंत्रालय कर रहा है।
