आप सांसद संजय सिंह भी ईडी के निशाने पर: घर पर छापेमारी
आबकारी निति के कथित घोटाले में ईडी ने की कार्रवाई
आम आदमी पार्टी में बढ़ी बौखलाहट, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
LP Live, New Delhi: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को जहां दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होनी है, वहीं सुबह प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीमों ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापेमारी शुरु कर दी है। यह छापेमारी भी आबकारी नीति के कथित घोटाले के मामले में की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की तलाशी अभियान चलाया। ईडी के अधिकारियों ने संजय सिंह के अलावा आबकारी निति मामले से जुड़े अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापेमारी की। ईडी की इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी में बौखलाहट बढ़ गई और आप ने इस मामले में संजय सिंह को निशाना बनाने पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में आरोप लगाया कि संसद में संजय सिंह ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे उठाए थे, इसलिए दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के बहाने सांसद सिंह के परिसरों पर यह छापेमारी की जा रही है।
आप ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों को पहले भी कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलेगा। पहले उन्होंने कल कुछ पत्रकारों के आवास पर छापे मारे और आज वे संजय सिंह के आवास पर तलाशी ले रही हैं। उधर जेल में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग जांच का सामना कर रहे हैं और फरवरी से जेल में हैं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है, कि उससे पहले ईडी ने सांसद संजय सिंह के परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई शुरु कर दी।