करियरराजनीतिशिक्षाहरियाणा

आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में देश का अग्रणी राज्य हरियाणा

जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मुख्य लक्ष्य

मुख्यमंत्री का नवनियुक्त सीएमजीजीए से नए विजन के साथ कार्य करने की अपील
LP Live, Chandigarh: देश के आटोमोबाईल क्षेत्र में हरियाणा अकेले 50 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग करके अग्रणी राज्य के रुप में पहचान बना चुका है। वहीं राज्य प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा अग्रणी बन चुका है। प्रदेश के राजस्व में होते इजाफे के मद्देनजर सरकार राज्य में सब्जी, फल एवं अन्य कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विदेशों में बिक्री के अवसर प्रदान करने के प्रयास कर रही है।

यह बात शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर सुशासन सहयोगी नए नए इनोवेटिव आइडियाज यानी सीएमजीजीए के 7वें बैच को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में देश भर की 50 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग केवल हरियाणा में हो रही है, जिसके कारण औद्योगिक क्षेत्र में सर्विस सेक्टर की भी नई नई कंपनियां लगी और राजस्व में भी इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा अग्रणी है। इसके अलावा सब्जी, फल एवं अन्य कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विदेशों में बिक्री के अवसर प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी नए नए इनोवेटिव आइडियाज प्रयोग कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करे ताकि उन्हें भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डा. अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे।

नए विजन के साथ कार्य करे सीएमजीजीए
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएमजीजीए को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए नए विजन के साथ कार्य करना है। हर तीन माह में सीएमजीजीए की बैठक आयोजित कर फीडबैक ली जाएगी। इस दौरान नए प्रोजैक्टस की इनपुट करते समय उनके समक्ष सिस्टम में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा जनता को मिलने वाले लाभ के बारे में भी पता चल सकेगा। इसलिए हमेशा फील्ड में रहकर जनप्रतिनिधियों एवं जनता के बीच मिलकर बेहतर कार्य करना है।

गरीब महिलाओं को एसएचजी से जोड़ने का निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए नौकरियों में सीईटी लागू किया गया है, इसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिभागियों से एक बार ही फीस ली जा रही है। युवाओं के लिए स्कीलिंग सिस्टम अपनाया गया है। इसके लिए पलवल में स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। सेना में भी युवाओं की संख्या अधिक है और खेलों के क्षेत्र में युवाओं ने देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 हजार स्वंय सहायता समूह बनाए गए हैं, जिनसे 50 लाख समूहों को ऋण एवं उनके उत्पाद की मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है। इस साल सरकार ने हर समूह के साथ एक गरीब महिला को जोड़ने का निर्णय लिया है ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।

प्रदेश में 12 लाख परिवारों के बीपीएल कार्ड बने
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए सीएम विंडो कार्यक्रम लागू कर 12 लाख समस्याओं का निदान किया गया है। पीपीपी के माध्यम से 12 लाख नए परिवारों के बीपीएल कार्ड स्वतः ही बने है। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, सरल पोर्टल, स्वामित्व योजना, आटो अपील सिस्टम, ड्रोन टेक्नोलोजी जैसी अनेक बेहतर योजनाएं लागू कर सुशासन देने का कार्य किया है।

सात सालों में राज्य के शासन में हुआ सुधार
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सीएमजीजीए के परियोजना निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि 2016 में सीएमजीजीए एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया। इसके तहत सीएमजीजीए ने पिछले 7 सालों से राज्य के शासन में सुधार की दिशा में कृषि, गरीबी उन्मूलन, ई-गवर्नेंस, शिक्षा और सेवा वितरण में कई प्रमुख पहलों पर काम किया है। इस वर्ष, देश भर से 24 युवा पेशेवरों को शासन में सुधार के लिए राज्य की प्राथमिकताओं पर मुख्यमंत्री कार्यालय और हरियाणा सरकार के साथ काम करने के लिए चुना गया है। इनमें 14 पुरुष एवं 11 महिलाएं शामिल है। इस अवसर पर अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक विनीत गुप्ता, सुमन भी मौजूद रहे। हीरो मोटर्स कोर्पस से राकेश मुखिजा, रवि पाहुजा, कोटक महेन्द्रा से अभिजीत, सिसको से तरुण एंथोनी ऑनलाइन जुडे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button