ट्रेंडिंगदेशराजनीतिहरियाणा

अमृत महोत्सव मनाने में तीसरे स्थान पर आया हरियाणा

हरियाणा में विभिन्न स्तरों पर हुए 75 हजार अमृत कार्यक्रम

LP Live, Chandigarh: देश की आजादी के 75वें साल को अमृत महोत्सव के रुप में मनाने के मामले में हरियाणा कार्यक्रम कराने के मामले में तीसरे पायदान पर रहा। जबकि अमृत कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुजरात का पहला और जम्मू कश्मीर का दूसरा स्थान मिला।

केन्द्र सरकार के केबिनेट सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में अमृत महोत्सव समापन समारोह के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान 75 हजार कार्यक्रम आयोजित किये गये। कौशल ने आजादी का अमृत महोत्सव के समारोहों और कार्यक्रमों को शहरी स्थानीय निकाय तक बढाने की सहमति जताई। वहीं उन्होंने राज्यभर में दर्शकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों के संचालन पर भी बल दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में से 49738 कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। इनमें से 29913 कार्यक्रमों को भारत सरकार द्वारा गठित कमेटी ने अनुमोदन किया। इस मामले मे जम्मू एवं कश्मीर 44669 कार्यक्रम कर देशभर में पहले तथा गुजरात 44155 कार्यक्रम कर दूसरा स्थान पर रहा। अतिरिक्त निदेशक सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा कुलदीप सैनी भी मौजूद रहे।

वीर योद्धाओं का स्मारक का निर्माण
मुख्य सचिव कौशल ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में योगदान देने वाले एवं कुर्बान हुए वीर योद्धाओं की याद में अम्बाला कैंट में 22 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से भारत की आजादी की पहली लड़ाई का विशाल एवं भव्य वार मेमोरियल बनाया जा रहा है। इसका लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जिसे दिसम्बर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं नारनौल के गांव नसीबपुर में 42 एकड़ भूमि पर शहीदी स्मारक तथा नारनौल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क के पास लाईब्रेरी का निर्माण करवाया जा रहा है।

नाटकों का मंचन
मुख्य सचिव ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित सभी जिलों में प्रदर्शनी एवं 1857 का संग्राम हरियाणा के वीरों के नाम’ नाटक का मंचन किया गया है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को प्रेरित करते हुए 6891615 घरों, भवनों पर तिरंगा फहराया गया। इसके अलावा सेमिनार, रैलियां, भाषण प्रतियोगिताएं, रंगोली आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पंचायत स्तर पर कार्यक्रम
हरियाणा में पंचायत स्तर पर भी मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का नमन, मातृभूमि की स्वतन्त्रता और गौरव का सम्मान, मिट्टी यात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा अमृतकाल के दौरान विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना नामक पांच प्रण पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा 23 मार्च 2021 से 22 जुलाई 2023 तक किए गए कार्यक्रमों की पावर प्रजेंटेशन प्रस्तुत की गई।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button