

सरकार ने प्रदेश के रेस्टोरेंटस की यूनियन की मांग पर लिया निर्णय
LP Live, Chandigarh: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब भविष्य में हरियाणा में 24 घंटे रेस्टोरेंट खुले रहेंगे। रात के समय बंद करने का उन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। सरकार ने इस निर्णय की घोषणा करके प्रदेशभर के रेस्टोरेंटस की यूनियन की चली आ रही लंबित मांग को पूरा कर दिया है।
यह घोषणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यहां आयोजित विभिन्न विभागों की हुई बैठक में अध्यक्षता करते हुए गी। इस बैठक में श्रम एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रदेश में रेस्टोरेंट को 24 घंटे खोले जाने के फैसले को लेकर किया कि प्रदेशभर के रेस्टोरेंटस की यूनियन के पदाधिकारी उनसे मिले थे राज्य सरकार से रेस्टोरेंट्स 24 घंटे खुले रखने की अनुमति देने की मांग की थी, ताकि लोगों को जरूरत अनुसार खाने का सामान मिल सके। उपमुख्यमंत्री ने इसी संबंध में विभिन्न विभागों की बैठक में व्यापक विचार -विमर्श करने के बाद रेस्टोरेंट यूनियन की मांग को पूरा करने का फैसला लिया। दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्टोरेंट्स एवं आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में राज्य के जो रेस्टोरेंट्स मालिक अपने रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुला रखना चाहते हैं, वे खुले रख सकते हैं। उनको बंद करने के लिए कोई दबाव नहीं देगा। वहीं इसके लिए रेस्टोरेंट की इस अनुमति के लिए श्रम विभाग में पंजीकरण एवं अन्य नियमों एवं शर्तों (धारा 9 और 10 पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1958) की पालना करना अनिवार्य किया गया है।

ईमेल पर दर्ज की जा सकेगी शिकायत
उप मुख्यमंत्री चौटाला ने यह भी कहा कि अगर किसी रेस्टोरेंट के मालिक को लगता है कि कोई उनको बेवजह तंग कर रहा है तो वे अपनी शिकायत एमएसएमई की मेल आईडी hepcharyana@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट्स एमएसएमई के अंतर्गत आते हैं। इस बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, श्रम विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा एमएसएमई के महानिदेशक शेखर विद्यार्थी, आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक मीणा समेत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा श्रम विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे।
