LP Live, New Delhi: पहाड़ी और दूरगामी क्षेत्रों में सीमावर्ती सड़क निर्माण करने वाले सीमा सड़क संगठन के कैजुअल पेड़ मजदूरों को अब बीमा का लाभ दिया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैजुअल पेड मजदूरों यानी सीपीएम के लिए एक समूह (टर्म) बीमा योजना शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ खतरनाक कार्य स्थलों, खराब मौसम, दुर्गम इलाके और व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरों में सड़क निर्माण का काम करता है, जिसमें लगे सीपीएल मजदूरों के जीवन के लिए गंभीर जोखिम के मद्देनजर और उनकी जोखिम भरे काम के हुई मौतों पर विचार पर विचार किया गया। मानवीय आधार पर रक्षा मंत्रालय ने एक समूह (टर्म) बीमा योजना का प्रस्ताव तैयार किया। इस प्रस्ताव को शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इस परियोजयना दौरान किसी मजदूर की मृत्यु होने पर उसके निकटतम परिजन या आश्रित को बीमा के रूप में 10 लाख रुपये का बीमा मूल्य प्रदान किया जाएगा।
मजदूरों का बढ़ेगा मनोबल
रक्षा मंत्रालय की यह बीमा योजना बीआरओ के सीपीएल यानी मजदूरों के लिए मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। सामाजिक सुरक्षा को प्रोत्साहित करने वाली यह योजना देश के दूरदराज और दूर-दराज के क्षेत्रों में काम करने वाले सीपीएल के लिए कल्याणकारी साबित होगी, जिससे मजदूरों के परिवारों की आजीविका सुरक्षित करने में काफी मदद मिलेगी।