अंकिता भंडारी हत्याकांड: अनैतिक कार्य के लिए बनाया जा रहा था दबाव
LP Live, Desk: उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। एसआईटी की जांच में अंकिता के साथ अनैतिक कार्य करने के दबाव की सच्चाई सामने आने लगी है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन का कहना है कि एसआइटी की अब तक की जांच और आरोपितों से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में यह सामने आया है कि रिसार्ट में महिला स्टाफ पर अनैतिक कार्यों के लिए दबाव बनाया जाता था। बताया कि पहले वनन्तरा रिसॉर्ट में बुकिंग काफी कम थी। इसी कारण पुलकित से पहले रिसॉर्ट चला रहे व्यक्ति ने काम बंद कर दिया था। इसके बाद पुलकित ने अवैध कमाई के लालच में रिसॉर्ट में अनैतिक काम शुरू कर दिया। अंकिता को इसमें शामिल करने का प्रयास किया गया तो उसने इसका विरोध किया और इसकी जानकारी अपने दोस्त को दी, जिसके बाद आरोपित योजना के तहत उसे अपने साथ ले गए और नहर में फेंक दिया था।