उत्तर प्रदेश
हेलमेट पहनकर बाइक पर निकले पुलिस अधिकारी, यातायात नियमों के प्रति फैलाई जागरुकता
LP Live, Muzaffarnagar: यातायात माह के अंतर्गत पुलिस कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई।
बाइक रैली में एसएसपी विनीत जायसवाल, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रूप किशोर शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बाइक रैली पुलिस कार्यालय से निकलकर प्रकाश चौक, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिवचौक, नावल्टी चौक, मालवीय चौक, रेलवे रोड, रोडवेज बस से होते हुए वापस पुलिस कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बाइक रैली में डायल-112 की 12 बाइक व ट्रैफिक पुलिस की 12 बाइक शामिल रही। बाइक रैली के माध्यम से पुलिस अधिकारियों ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि बाइक रैली निकालकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है।