हरियाणा

हरियाणा: सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

सैकेण्डरी (शैक्षिक) 46.52 एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) 60.14 प्रतिशत रहा परीक्षाफल

मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी 53.17 तथा सीनियर सैकेण्डरी का परिणाम 43.06 प्रतिशत
LP Live, Bhiwani। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर-2022 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)पूरक परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया है। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 44 केन्द्रों पर 29 सितम्बर से 17 अक्तूबर 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें 9359 छात्राओं समेत 27242 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
यह जानकारी बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ० पवन कुमार ने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 46.52 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 8559 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 3982 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 2733 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इस परीक्षा में 5200 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2443 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.98 रही तथा 3359 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1539 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 45.82 रही। जबकि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 60.14 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 5612 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 3375 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 1771 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 4030 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2375 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 58.93 रही तथा 1582 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1000 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 63.21 रही।
सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा में 4022 उत्तीर्ण
संयुक्त सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 53.17 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 7565 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4022 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 3543 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। इस परीक्षा में 4536 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2369 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 52.23 रही तथा 3029 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1653 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 54.57 रही।
सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा 2371 उत्तीर्ण
उन्होंने जानकारी दी कि सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 43.06 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 5506 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 2371 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 3135 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 4117 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 1694 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 41.15 रही तथा 1389 प्रविष्ट छात्राओं मे से 677 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 48.74 रही। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।
कम्पार्टमैंट परीक्षा आगामी मार्च में होगी
बोर्ड संयुक्त सचिव ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक) परीक्षा के परिणाम के आधार पर आगामी परीक्षा मार्च-2023 के लिए कम्पार्टमैंट, स्वयंपाठी, अतिरिक्त विषय, आंशिक एवं पूर्ण विषय अंक सुधार हेतु 850 रुपये बिना विलम्ब शुल्क ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि विलम्ब शुल्क 100 रुपये के साथ पंजीकरण तिथि 02 से 06 दिसम्बर, 2022 रहेगी। इसी प्रकार 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 07 से 09 दिसम्बर, 2022 तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 10 से 12 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button