

LP Live, Desk: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देशभर में अपने क्षेत्रीय अधिका रियों के तबादले किए हैं। 24 अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के बाद अलग-अलग जगह संचालित सीबीएसई स्कूलों के संचालकों और अधिकारियों में हलचल मच गई। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली सहित देहारादून के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय सी बीएसई आफिस देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी की नई जिम्मेदारी संयुक्त सचिव रणबीर सिंह को मिली है। यह देहरादून क्षेत्र में पहले भी तैनात रहे हैं, जिसके चलते इन्हें इस क्षेत्र में लोकप्रियता प्राप्त है। वहीं देहरादून में तैनात क्षेत्रीय अधिकारी संयुक्त सचि व जयप्रकाश चतुर्वेदी का तबादला दिल्ली हेड क्वाटर के लिए हुआ है। इसके अलावा पूणे के क्षेत्रीय निदेशक एमडी धामादखेरी को तिरूवतंपुरम भेजा गया है। जेके यादव को दिल्ली इस्ट से सीटीइटी का निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है। संजीब दा स को दिल्ली इस्ट का क्षेत्रीय अधिकारी बनाया गया। सविता अरोरा प्रयागराज से
चंडीगढ़ भेजी गई हैं। श्याम कपूर को चडीगढ़ से अजमेर भेजा गया। विकास अग्रवाल को तिरूवतंपुरम से भोपाल, रामवीर को सीबीएसई हेड क्वाटर से पूणे, ललित कुमार का हेड क्वाटर से प्रयागराज भे जा गया है। टीमेट को गुहावटी से वहीं पर क्षेत्रीय अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। मीनू जोशी को भोपाल से चेन्नई हेड आफिस में तैनाती के साथ विशाखापटन में आरओ का चार्ज दिया गयाहै। पी रमेश को चन्नई से बेंगलौर, अरविंद कुमार मिश्रा को नोएडा से पटना भेजा गया है। जगदीश बर्मन को पटना से गुहावटी , यश मक्कर बैंगलोर से दिल्ली वेस्ट, आरएस रावत को बैंगलोर में ही पदोन्नत कर जिम्मेदारी दी गई है। अनिल कुमार जैन अजमेर में क्षेत्रीय अधिकारी से हेड सीओई बने हैं। राजीव शर्मा अजमेर से चंडीगढ़ भेजे गए। सचिन ठाकुर तिरूवतंपुरम से बोर्ड हेड क्वाटर भेज गए हैं।सतपाल कौर अजमेर से बो र्ड
हैड क्वाटर और मनीष अग्रवाल दिल्ली वेस्ट से हेड क्वाटर भेज गए हैं। सीबीएसई के सचिव अनुरा ग त्रिपाठी ने ने सभी के तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं।

