अपराधउत्तर प्रदेश
मकान से सटे बिजली तारों में फाल्ट, मची अफरातफरी


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में चंधेड़ी रोड पर बिजली की लाइन में शॉर्ट कसरट हो गया। इससे पास के मकान मे नुकसान हो गया। गनीमत रही को कोई व्यक्ति इसकी चपेट मे नही आया है। मकान मालिक का नुकसान भी हुआ है। इससे अफरा तरफी मच गयी।

मकान मालिक महफूज का जाल जल गया। इससे एक कूलर फूंकने के साथ ही परिवार के सदस्यों तथा राहगीरों ने भागकर अपनी जान बचाई। महफूज के मकान के पास बिजली का खम्भा लगा हुआ है। जिस पर एंगल लगाकर तारों की लाइन ले जाई गई है। उसी लाइन में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट हुआ। बस्ती के लोगों का कहना है कि विधुत अधिकारियों को अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए बिजली का पोल अन्य स्थान पर लगवाने की गुहार भी लगाई जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
