![](https://lokpathlive.com/wp-content/uploads/2022/11/Child-780x470.jpg)
![](https://lokpathlive.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250110_080023_Drive.jpg)
LP Live, Panchkula: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के संचालित शिशु गृह में पल रही एक बच्ची को मंगलवार को उस समय नया परिवार मिल गया, जब तेलंगाना के एक परिवार ने उस बच्चों की अपनाने और उसके लालन पालन के लिए गोद ले लिया।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित में शिशु गृह में में आयोजित अडाप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में एक अनाथ बच्ची को तेलंगाना के परिवार ने खुशियां देने का काम किया। परिषद के अनुसार केंद्र द्वारा संचालित अडाप्शन एजेंसी कारा के तहत सारी प्रक्रिया आनलाइन होती है और उस प्रक्रिया उपरांत ही किसी भी बच्चे को अडाप्शन में दिया जाता है। तेलंगाना के रहने वाली दंपति अपने परिवार में बच्चे को पाकर बेहद खुश नजर आई।
बच्ची को मिला खुला आसमान
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि परिवार बच्ची को उडऩे को खुला आसमान देगा, ताकि वे जिंदगी में जो मुकाम पाना चाहे, वह उसे मिले और उनके सपनों को पूरा करने का कार्य करे। अडाप्शन सेरेमनी में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अंबाला अनुभव अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, कार्यक्रम अधिकारी शिवानी जिंदल, डा. मिलन पंडित, अमृतपाल कौर एवं विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।
![](https://lokpathlive.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250101-WA0033.jpg)