शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन की पावर फेल


LP Live, Muzaffarnagar: शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन की गुरुवार सुबह पावर फैल हो गयी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सहारनपुर से चलकर मुजफ्फरनगर के रास्ते दिल्ली जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन की सुबह जड़ौदा नारा रेलवे स्टेशन पर पावर फेल हो गई। शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8:45 पर जड़ौदा नरा रेलवे स्टेशन पहुंची थी । इस दौरान लगभग 2 घंटे तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। लगभग 2 घंटे के बाद शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को दूसरे इंजन से चालू कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस कारण मेरठ, दिल्ली, मोदीनगर गाजियाबाद, नोएडा की तरफ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान यात्रियों को अन्य ट्रेनों से अपनी मंजिल पर पहुंचे। उधर आरपीएफ थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । रेलवे विभाग के इंजीनियर ने काफी जद्दोजहद के बाद लगभग 2 घंटे के बाद ट्रेन को दिल्ली की तरफ रवाना किया। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के आर पी एफ थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन कि सुबह के समय पावर फेल हो गई थी। जिसकी वजह से यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा।
