लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में बढ़ा वोट प्रतिशत, 67.25 फीसदी दर्ज किया मतदान
पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 78.37 प्रतिशत व श्रीनगर में सबसे कम 37.98 प्रतिशत वोटिंग
ईवीएम में कैद हुआ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों व पांच केंद्रीय मंत्रियों समेत 1717 का सियासी भविष्य
LP Live, New Delhi: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को दस राज्यों की 96 लोकसभा सीटों के लिए 67.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले तीन चरणों से अधिक है। सबसे ज्यादा 78.37 प्रतिशत पश्चिम बंगाल और सबसे कम 37.98 प्रतिशत जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट पर वोट पड़े।
देश में लोकसभा की 543 सीटों के लिए हो रहे इस चुनावी समर के पहले चार चरणों में आधे से भी ज्यादा 380 सीटो के लिए चुनाव हो चुका है, जिसमें एक भाजपा प्रत्याशी निर्वाविरोध निर्वाचित हो चुका है। अब तक चार चरणों के चुनाव में 5875 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। चौथे चरण में चुनाव मैदान में उतरे 1717 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा 525 प्रत्याशी तेलंगाना की 17 सीटों पर थे। सोमवार को आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ मतदान हुआ, तो वहीं ओडिशा की चार लोकसभा के साथ 28 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग कराई गई।
किस राज्य में कितना हुआ मतदान
चौथे चरण में सोमवार को दस राज्यों की 96 सीटों पर हुए चुनाव में 67.25 फीसद मतदान दर्ज किया गया। इसमें सबसे ज्यादा 78.37 प्रतिशत पश्चिम बंगाल में वोट डाले गये। जबकि आंध्र प्रदेश में 76.50, बिहार में 57.06, जम्मू-कश्मीर में 37.98, झारखंड में 65.2, मध्य प्रदेश में 70.98, महाराष्ट्र में 59.64, ओडिशा में 73.97, तेलंगाना में 64.74 और उत्तर प्रदेश में 58.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में हुआ मतदान पिछले तीन चरणों से ज्यादा है। गौरतलब है कि पहले चरण में 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत तथा तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था।
केंद्रीय मंत्रियों व पूर्व सीएम की किस्मत कैद
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की खूंटी सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी तथा उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। वहीं तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, बिहार की बेगुसराय से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह, उजियारपुर से गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, झारखंड की खूंटी से केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, यूपी की खीरी सीट से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का सियासी भविष्य भी मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है। अब इनका फैसला चार जून को मतगणना के दौरान होगा।
इस दल के इतने प्रत्याशियों के लिए पड़े वोट
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों के लिए राजनैतिक दलों में भाजपा ने 70, बसपा ने 92, कांग्रेस ने 61, वाईएसआर कांग्रेस ने 25, तेदेपा व बीआरएस ने 17-17, सपा ने 19, तृणमूल कांग्रेस व सीपीआई(एम)ने 8-8, सीपीआई ने पांच, बीजद, राजद, शिवसेना(यूबीटी), राकांपा(शरद) और एआईएमआईएम ने 4-4 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। शिवसेना(शिंदे) के तीन, जन सेना पार्टी के दो, जेजेएम के पांच और जदयू का एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। हालांकि इस चरण में अपनी किस्मत आजमाने उतरे 1717 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा 809 प्रत्याशी निर्दलीय रुप से उतरे हैं।