लखनऊ में दस फरवरी से होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
मुख्यमंत्री योगी ने दुनियाभर के निवेशकों को दिया निमंत्रण
18 देशों के भारत के 07 प्रमुख नगरों में आयोजित होगा रोड-शो
LP Live, New Delhi: उत्तर प्रदेश को देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ के आयोजन की औपचारिक घोषणा कर दी है। यह समिट 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में होगा, जिसमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम व मॉरीशस साझीदार देश होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में जीआईएस 2023 के लोगो का अनावरण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज एक प्रगतिशील परिवर्तनकारी यात्रा के शिखर पर है। भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का देश बनाने के प्रधानमंत्री के विजन में उत्तर प्रदेश ने अपने लिए एक ट्रिलियन का लक्ष्य रखा है। वहीं उन्होंने एक भव्य कर्टेन रेज़र सेरेमनी में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक जगत के अनेक प्रतिष्ठित जनों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों, सार्वजनिक क्षेत्र की अनेक कम्पनियों के प्रतिनिधियों आदि की मौजूदगी ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ की घोषणा की। इस मौके पर 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होने वाले ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ में मुख्यमंत्री ने दुनिया भर के औद्योगिक निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
विश्वस्तरीय मंथन पर रहेगा बल
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्व स्तर के नीति निर्धारकों, कॉर्पोरेट जगत के शीर्ष नेतृत्व, व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों, एकेडेमिया, विचार मंच एवं प्रबुद्धजनों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा तथा सामूहिक रूप से व्यावसायिक संभावनाओं एवं सहभागिता के अवसरों पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार इस समिट के माध्यम से प्रदेश ने 10 लाख करोड़ के वैश्विक निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, दुनिया भर के औद्योगिक निवेशकों को समिट में आमंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार भी 18 देशों एवं भारत के 07 प्रमुख नगरों में रोड-शो भी आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से राज्य सरकार का ध्येय निवेशक समुदाय के बीच उत्तर प्रदेश के निवेश आकर्षण को सुदृढ़ करने एवं राज्य के सर्वसमावेशी विकास हेतु अवसरों के सृजन करने की है।
निवेश आकर्षण के लिए 25 नीतियां तैयार
इस समिट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने आईटी, आईटीईएस, डेटा सेंटर, ईएसडीएम, डिफेंस एवं एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक वाहन, वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, टेक्सटाइल, एमएसएमई, आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए लगभग 25 नीतियों को तैयार करके नीति संचालित शासन के माध्यम से औद्योगिक विकास के लिए एक समय पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की दिशा में अनेक सुधारात्मक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से राज्य सरकार का ध्येय निवेशक समुदाय के बीच उत्तर प्रदेश के निवेश आकर्षण को सुदृढ़ करने एवं राज्य के सर्वसमावेशी विकास हेतु अवसरों के सृजन करने की है।