
LP Live, Desk: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के रस्म पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला सैफई पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के चले जाने से समाज की एक अपूरणीय क्षति है। समाजवादी विचारधारा को देश के कोने कोने में पहुँचाने व गरीब-पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी अनंतराम तंवर व पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार साथ रहे। वहीं भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सैफई पहुंचे और स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुलायम के पुत्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे शुभचिंतकों का अभिवादन करते हुए आभार जताया।
