यूपी में दवाइयों की कमी पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, लोकल स्तर पर खरीद लें अधिकारी


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रही दवाईयों की कमी को दूर करने का रास्ता साफ किया है। उन्होंने सोमवार को मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान सीएमओ और सीएमएस को लोकल स्तर पर 20 प्रतिशत दवाइयों को खरीदकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं।
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक एक निजी कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए सोमवार को मुजफ्फरनगर के वहलना स्थित जैन मंदिर में पहुंचे थे। कार्यक्रम में जाने से पूर्व उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्थाएं देखी। सीएमएस राकेश सिंह से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में बैठे तीमारदारों से किसी भी प्रकार की परेशानियों को जानने का प्रयास किया। इस दौरान दवाइयों की कमी की कुछ तीमारदारों ने शिकायत की। इसके बार बृजेश पाठक ने सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार और सीएमएस डा. राकेश सिंह से मरीजों को मिलने वाली दवाइयों के बारे में पूछा। कुछ दवाइयों की ऊपर से ही सप्लाई कम होने की समस्याएं सामने आई। उपमुख्यमंत्री ने साफ कहा कि लोकल स्तर पर दवाइयां खरीदकर मरीजाें को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि दवाइयों की कमी को दूर करने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वह 20 प्रतिशत दवाइयों को कोटा लोकल स्तर पर खरीद सकते हैं, जिससे मरीजों को आ रही दवाइयों की परेशानी खत्म होगी।

जिलाध्यक्ष के घर पहुंचे उपमुख्यमंत्री
सोमवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों से मुलाकता की। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला मंत्री सुधीर खटीक, वैभव त्यागी आदि भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया।
